![]() |
Valentines gift ideas for boyfriend |
लडकियों को वैलेंटाइन्स पर गिफ्ट देने के लिए बहोत सारे आईडिया होते है. लेकिन लडको को गिफ्ट देने की बारी आती है तब लडकियों को कोई आईडिया नहीं आता है.
लडको के लिए गिफ्ट्स चुनना थोडा कठिन है पर हमारे इस आर्टिकल हमने बताया है की बॉयफ्रेंड को वैलेंटाइन्स डे पर क्या गिफ्ट देनी चाहिए.
वैलेंटाइन्स डे पर अगर आप अपने लवर अपने बॉयफ्रेंड को कुछ एक्सपेंसिव गिफ्ट देंगे तो वो भी बहोत खुश हो जायेंगे. आपके बॉयफ्रेंड तो आपके लिए कुछ अच्छा रोमांटिक आप खुश हो जायेंगे वैसा गिफ्ट तो देंगे ही, पर अगर आप भी अपने बॉयफ्रेंड को कुछ अच्छा गिफ्ट देंगे तो आपका वैलेंटाइन्स डे बहोत ही स्पेशल हो जायेगा.
बॉयफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए बेस्ट वैलेंटाइन्स डे गिफ्ट आईडिया
अगर आप अपने बॉयफ्रेंड को वैलेंटाइन्स डे पर गिफ्ट देकर स्पेशल बनाना चाहती है और आपको कोई आईडिया नहीं है की आप उनको क्या गिफ्ट दे तो घबराइए मत क्योंकि हम इस आर्टिकल में आपके लिए बेस्ट वैलेंटाइन्स डे गिफ्ट आईडिया लाये है.
गिफ्ट देने से पहले आपको अपने बॉयफ्रेंड की पसंद और नापसंद को जान लेना जरुरी है. सोचिये अगर आप अपने बॉयफ्रेंड को गिफ्ट दे और उसे पसंद न आये तो आपको कितना बुरा फील होगा.
इसलिए गिफ्ट देने से पहले आप अपने बॉयफ्रेंड की पसंद और नापसंद जान ले.
गिफ्ट देने से पहले आपको अपने बॉयफ्रेंड की पसंद और नापसंद को जान लेना जरुरी है. सोचिये अगर आप अपने बॉयफ्रेंड को गिफ्ट दे और उसे पसंद न आये तो आपको कितना बुरा फील होगा.
इसलिए गिफ्ट देने से पहले आप अपने बॉयफ्रेंड की पसंद और नापसंद जान ले.
वैलेंटाइन्स गिफ्ट के तौर पर दीजिये ग्रीटिंग कार्ड
![]() |
Valentine greeting card for boyfriend |
आपने ओल्ड इस गोल्ड तो सुना ही होगा. ये गिफ्ट आईडिया वही है. ग्रीटिंग कार्ड देने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. आप अपने वैलेंटाइन को वैलेंटाइन्स डे के गोल्डन पर ग्रीटिंग कार्ड दे सकते है. एक प्यारे से कार्ड पर प्यार से लिखी हुई 4 लाइन्स आज भी फर्स्ट रैंक पर कहलाती है.
आप किसी को गिफ्ट में सिर्फ एक कार्ड भी दे सकते है. आप प्यार से किसी को कार्ड पर प्यारी सी चार लाइन्स लिखकर देंगे तो उसे बहोत ही अच्छा और रोमांटिक फील होगा.
अगर आप चाहते तो अपने बॉयफ्रेंड को कोई प्यारी सी गिफ्ट के साथ भी प्यारा सा ग्रीटिंग कार्ड भी दे सकते है.
अपने बॉयफ्रेंड को Red Roses (लाल गुलाब) गिफ्ट कीजिये
![]() |
Red rose for boyfriend |
Roses को tradition of the valentines day माना जाता है. अपने प्यार को वैलेंटाइन्स डे पर लाल गुलाबो का गुलदस्ता भी दे सकते है या फिर एक सिंगल गुलाब भी दे सकते है.
Roses बहोत सारे प्रकार के होते है और हर Rose का अपना अलग मीनिंग होता है. बाकी वो आपको देखना है की आप जिसे rose देना चाहते है उसे किस लिए rose देना है.
जो लोग अपने लव को अपने प्यार को rose देना चाहते है तो red rose ही सबसे अच्छा रहेगा. क्योंकि Red Rose प्यार, love, इश्क और मोहब्बत की निशानी है.
Books गिफ्ट कर मनाये वैलेंटाइन्स डे
![]() |
Gift Books for boyfriend |
अगर आपके लवर पढ़ने का शोख रखते है तो अच्छा रहेगा अगर आप उन्हें कोई बुक गिफ्ट करेंगे.
आप अपने लवर को कोई नावेल या फिर कोई स्टोरी बुक या फिर उन्हें जो कुछ भी पढ़ना अच्छा लगता है वो बुक गिफ्ट कर सकते है.
बुक गिफ्ट करने का सबसे बड़ा फायदा ये है की वो जब भी वो किताब पढेंगे तब आपको याद करेंगे और ये बुक गिफ्ट आपके बॉयफ्रेंड के साथ सालो साल तक रहेगी और वो जब भी बुक को देखेगा तब आपको याद करेंगे.
अपने बॉयफ्रेंड को MUG गिफ्ट कीजिये
![]() |
Mug for your valentine |
Mug एक बहोत ही रोमांटिक वैलेंटाइन्स डे गिफ्ट है. Mug एक अच्छा तरीका है अपने बॉयफ्रेंड को अपनी याद रोज दिलाने का.
जब भी आपके बॉयफ्रेंड आपके दिए हुए mug का उपयोग करेंगे और जब भी उस mug में कुछ पियेंगे तब आपको याद करेंगे.
mug एक ऐसी गिफ्ट है की जिसे आपके बॉयफ्रेंड रोज उपयोग करेंगे. और आपके बॉयफ्रेंड जब भी उस mug को देखेंगे तब आपको याद करेंगे.
अपने बॉयफ्रेंड को कपडे गिफ्ट कीजिये
![]() |
clothes for boyfriend on valentine gift |
अच्छे अच्छे कपडे पहनना किसको पसंद नहीं है. हमारे लिए कपडे हमारी जरुरत भी है और स्टाइल भी है.
नए नए कपडे पहनना सबको पसंद होता है और इसमें भी कोई अपना चाहने वाला हमे कपडे गिफ्ट करे तो कितना अच्छा लगता है. हमे बार बार वही कपडे पहनना अच्छा लगने लगता है.
अगर आप भी अपने बॉयफ्रेंड को कुछ अलग और कुछ ख़ास गिफ्ट देना चाहती है तो अपने love अपने प्यार को कपडे गिफ्ट कीजिये.
आप अपने बॉयफ्रेंड कोई अच्छा shirt, T-shirt, jeans, pant, जैकेट, jersey या फिर कोई अच्छा फुल ड्रेस भी दे सकते है.
मोबाइल फ़ोन गिफ्ट कीजिये अपने बॉयफ्रेंड को
![]() |
valentine gift mobile phone |
मुझे पता है की आज के ज़माने में मोबाइल गिफ्ट करना थोडा मुश्किल है क्योंकि आज के ज़माने में मोबाइल बहोत ही महंगे मिलते है.
अगर आप अपने love को कुछ expencive और यादगार गिफ्ट देना चाहती है तो मोबाइल फ़ोन गिफ्ट सबसे बेस्ट गिफ्ट ऑफ़ ध वैलेंटाइन्स डे रहेगा.
मोबाइल से आप हररोज कांटेक्ट में रहेंगे और मोबाइल तो आपके उनके पास ही रहेगा सो वो जब आपसे बात करेंगे या जब भी मोबाइल को देखेंगे तब आपको याद करेंगे और बहोत मिस भी करेंगे आपको.
अगर आपके बॉयफ्रेंड के पास मोबाइल है और वो पुराना हो गया है तो आप उन्हें उससे बेटर मॉडल का मोबाइल गिफ्ट कर सकते है. यकीन मानिये गिफ्ट बॉक्स खोलते ही जब आपके लवर मोबाइल देखेंगे तब उनकी ख़ुशी का कोई हद नहीं होगा. वे बहोत ही खुश हो जायेंगे.
अपने बॉयफ्रेंड को music things गिफ्ट कीजिये
![]() |
music gift for boyfriend |
music सुनने का शोख हर लड़का रखता है. मैक्सिमम लड़के को music का शोख होता है. आप अपने बॉयफ्रेंड को कोई अच्छा रोमांटिक music album गिफ्ट कर सकते है.
आपके बॉयफ्रेंड को जो भी music सुनना पसंद हो आप उस music का कलेक्शन भी उन्हें गिफ्ट कर सकते है.
वैलेंटाइन्स दर पर बहोत सरे रोमांटिक music की album भी मिलती है आप चाहे तो वो भी अपने बॉयफ्रेंड को गिफ्ट कर सकते है.
जरुरी नहीं है की आप music album ही गिफ्ट करे आप चाहे तो अपने बॉयफ्रेंड को music से रिलेटेड कोई वस्तु भी दे सकते है जैसी की music प्लेयर, वॉकमेन, ear phones, head phones या फिर ipod जैसी कोई भी चीज़ दे सकते है.
विडियो गेम्स गिफ्ट दीजिये अपने बॉयफ्रेंड को
![]() |
Video game for boyfriend for valentine day gift |
ये तो सभी जानते है की लडको को विडियो गेम्स कितनी पसंद होती है. लेकिन लडकियों के दिमाग में ये कभी नहीं आता की लडको को विडियो गेम्स कितनी पसंद होती है.
अगर लडको को वैलेंटाइन्स डे पर गिफ्ट के तौर पर विडियो गेम्स मिल जाये तो लड़के बहोत ही खुश हो जाते है.
अगर आप अपने बॉयफ्रेंड को वैलेंटाइन डे पर विडियो गेम्स गिफ्ट करेंगे तो आपके बॉयफ्रेंड के लिए ये गिफ्ट सबसे अच्छा और surprise गिफ्ट हो सकता है.
अगर आपने अपने बॉयफ्रेंड को विडियो गेम दिया तो यकीन मानिये उनको इतनी ख़ुशी होगी की आमतौर पर गर्ल्स को डायमंड neckles मिलने पर होती है.
कंप्यूटर से रिलेटेड गिफ्ट दीजिये
![]() |
Computer gift for boyfriend |
अगर आपके बॉयफ्रेंड को कंप्यूटर या लैपटॉप चलाना बहोत पसंद है तो आप उससे रिलेटेड कुछ गिफ्ट भी उनको दे सकते है.
अगर आपके बॉयफ्रेंड के पास लैपटॉप नहीं है और उन्हें वो चलाना बहोत पसंद है और अगर आप लैपटॉप खरीदने के लिए capable है तो आप उन्हें लैपटॉप भी गिफ्ट कर सकते है.
अपने बॉयफ्रेंड को परफ्यूम गिफ्ट कीजिये
![]() |
Perfume for boyfriend for valentine |
अगर आप अपने बॉयफ्रेंड को कुछ लक्ज़री गिफ्ट देना चाहते है तो परफ्यूम गिफ्ट करना सबसे बेस्ट रहेगा.
आपको पता होना चाहिए की कोनसा परफ्यूम आपके बॉयफ्रेंड के लिए सूटेबल है. परफ्यूम एक बहोत ही अच्छा गिफ्ट कहलाता है.
फोटो वाला कुसन गिफ्ट कीजिये
![]() |
Love heart photo pillow for valentine gift |
आप अपने बॉयफ्रेंड या अपने love को आप दोनों की फोटो वाला तकिया कुसन दे सकते है. ऐसा करने से आपके बॉयफ्रेंड हररोज जब भी सोयेंगे वो आपके ख्वाब देखने की ख्वाइस रखके ही सोयेंगे और जब भी pillow को उस तकिये को देखेंगे तब आपको याद करेंगे.
कुछ अच्छी accessories गिफ्ट कीजिये
![]() |
Accessories for men for valentine gift |
अपने बॉयफ्रेंड को कुछ अच्छी सी एक्सेसरीज गिफ्ट भी कर सकते है. अगर आपके बॉयफ्रेंड को कुछ accessories का शोख है तो आप उन्हें उनकी पसंद की accessories भी गिफ्ट कर सकते है.
एक्सेसरीज में आप अपने बॉयफ्रेंड को shoes, cap, wrist band, chain, belt, ring, wrist watch, bag, tie जैसे गिफ्ट दे सकते है.
किसी लड़के को गिफ्ट में एक सुन्दर wrist watch मिले तो सोचिये उसे कितनी ख़ुशी होगी. और आपको रोज याद भी करेंगे.
आप इसके आलावा भी अपने बॉयफ्रेंड को उनकी पसंद की गिफ्ट दे सकते है. अगर आपको हमारे गिफ्ट आईडिया अच्छे लगे तो इस वैलेंटाइन्स डे पर अजमाकर देखिये, आपको इस वैलेंटाइन्स डे जरुर स्पेशल लगेगा.
0 comments:
Post a Comment